यादव परिवार से इस चेहरे की हो सकती बीजेपी में एंट्री!

अपर्णा यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसकों में शुमार हैं। साल 2016 मे लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पीएम मोदी के साथ सेल्फी भी थी। जिसके बाद पीएम मोदी के कामों से खुश होकर अपर्णा ने उनकी तुलना महात्मा गांधी से कर दी थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी उनके रिश्ते बेहद ही अच्छे हैं। योगी के सीएम बनने के कुछ ही दिन के भीतर अपर्णा यादव की योगी आदित्यनाथ से दो मुलाकातों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।
ऐसा कहा जाता था कि चुनाव सिर्फ मौसमी चीज होती है। लेकिन भाजपा ने इस धारणा को ही बदल दिया। स्थानीय चुनाव हो या आम चुनाव सभी पूरी शिद्दत के साथ लड़ना और सामने वाले को सियासी दांव-पेंच में पटखनी देना ही कुशल राजनीतिज्ञ और राजनीतिक पार्टी की पहचान है, जिस पर भारतीय जनता पार्टी चलती है। वैसे तो राजनेताओं का पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल होना अब आम बात हो गई है। तृणमूल से लेकर कांग्रेस तक और आंबेडकरवादी से लेकर समाजवादी तक सभी को भगवा दल ही भा रहा है। कुछ ही दिन पहले समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर ने भगवा पट्टा पहनकर भाजपा का दामन थाम लिया। सूबे की सत्ता गंवाने के बाद लोकसभा चुनाव में बसपा के साथ महागठबंधन बनाकर भाजपा को मात देने की अखिलेश यादव की कोशिश भी पूरी तरह विफल साबित हुई। उसके बाद से ही उनके सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। पहले सपा के पास नीरज शेखर के रूप में मौजूद एक विरासत को अखिलेश संभाल नहीं पाए और फिर कई समाजवादी नेताओं के भाजपा में शामिल होने की बात लगातार कही जा रही है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी के कई और दिग्गज नेताओं के अलावा यादव परिवार से भी जाने-पहचाने चेहरे की भाजपा में एंट्री हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, लालू यादव, संगीत सोम, चिराग पासवान की सुरक्षा में कटौती
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश विधानसभा में 13,594.87 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश
इसे भी पढ़ें: UP सरकार पर बरसीं मायावती, बोलीं- विफलता छिपाने के लिए नहीं जाने दे रही सोनभद्र












