राफेल सौदे में ज्यादा कीमत नहीं दी, अच्छा मोलभाव कियाः धनोआ

This Rafale Deal Is Cheaper, Better: Air Force Chief Dhanoa Backs Centre
[email protected] । Nov 17 2017 10:51AM

वायुसेना ने कहा है कि राफेल खरीद सौदे में ‘‘ज्यादा कीमत नहीं’’ दी गई और सरकार ने फ्रांस के लड़ाकू विमान के सौदे के लिए ‘‘बहुत अच्छा मोलभाव’’ किया।

जालंधर। वायुसेना ने कहा है कि राफेल खरीद सौदे में ‘‘ज्यादा कीमत नहीं’’ दी गई और सरकार ने फ्रांस के लड़ाकू विमान के सौदे के लिए ‘‘बहुत अच्छा मोलभाव’’ किया। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा, ‘‘इसके लिए ज्यादा कीमत नहीं दी गई है... हमने अनुबंध से भी कम दाम पर 36 फ्रेंच लड़ाकू विमान राफेल के लिए मोलभाव किया। सरकार ने सौदे में बहुत अच्छा मोलभाव किया।’’

उन्होंने बुधवार को यहां पास के आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह सरकार से सरकार के बीच अनुबंध है।’’ धनोआ ने कहा कि वायुसेना को ‘‘अच्छे मोलभाव वाले दाम पर’’ 36 लड़ाकू विमान मिल रहे हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़