जंगलराज वालों ने जनता के बीच अपनी औकात देख ली, NDA की जीत पर बोले चिराग पासवान

Chirag Paswan
ANI
अंकित सिंह । Nov 14 2025 5:51PM

एनडीए की प्रचंड जीत पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि सबसे पहले मैं बिहार की महान जनता को विशेष धन्यवाद और बधाई देना चाहता हूँ, जिन्होंने बिहार को विकास के पथ पर गति देने की सोच के साथ एनडीए को प्रचंड बहुमत देने का ऐतिहासिक फैसला लिया।

बिहार में चिराग पासवान का राजनीतिक ग्राफ तेज़ी से ऊपर की ओर बढ़ रहा है। 2020 के विधानसभा चुनावों के बाद एक मामूली व्यवधानकारी नेता के रूप में खारिज किए गए लोजपा (रामविलास) प्रमुख अब खुद को एनडीए के सत्ता समीकरण के केंद्र में पाते हैं, 2025 के चुनावों में शानदार प्रदर्शन से उत्साहित है। एनडीए की प्रचंड जीत पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि सबसे पहले मैं बिहार की महान जनता को विशेष धन्यवाद और बधाई देना चाहता हूँ, जिन्होंने बिहार को विकास के पथ पर गति देने की सोच के साथ एनडीए को प्रचंड बहुमत देने का ऐतिहासिक फैसला लिया। बिहार और बिहारियों में सही समय पर सही फैसला लेने की बुद्धि और क्षमता है। इस एक जवाब ने कई सवालों पर पूर्ण विराम लगा दिया है। 

इसे भी पढ़ें: बिहार में क्यों नहीं चला प्रशांत किशोर का जादू, ये रहे हार के पांच प्रमुख कारण

चिराग पासवान ने कहा कि जो लोग सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य, एनडीए के पिछले दो दशकों के कार्यकाल, पहले जंगलराज के अस्तित्व, मेरे प्रधानमंत्री बिहार को कितनी प्राथमिकता देते हैं और गठबंधन में मेरी भूमिका पर सवाल उठा रहे थे, इस परिणाम ने इन सभी सवालों का करारा जवाब दे दिया है... अगर 2020 में पांच दलों का यह एकजुट एनडीए होता, तो यह भी उतना ही शानदार प्रदर्शन करता। उन्होंने कहा कि एक तरफ़ हमने एकजुट एनडीए की ताकत देखी, वहीं दूसरी तरफ़, राजद के अहंकार की पराकाष्ठा देखिए कि अभी जनादेश भी पूरा घोषित नहीं हुआ है और वो कह रहे हैं कि 18 नवंबर को शपथ लेंगे। जब महत्वाकांक्षा अहंकार का रूप ले लेती है, तो यही नतीजा होता है। 

इसे भी पढ़ें: बिहार के परिणाम बताते हैं कि आगे चुनाव जाति या धर्म पर नहीं, विकास के मुद्दे पर लड़े जाएंगे :सावंत

पासवान ने कहा कि जब कोई मुझ पर उंगली उठा रहा था, एनडीए की हार के लिए मुझे ज़िम्मेदार ठहरा रहा था, उस समय राजद अपनी क्षमता की वजह से नहीं, बल्कि एनडीए की खस्ता हालत की वजह से जीत रहा था। अगर उस समय एनडीए एकजुट होता, तो राजद 25 सीटें भी पार नहीं कर पाती... जंगलराज वालों ने बिहार की जनता के बीच अपनी औकात देख ली है। उन्होंने कहा कि इस बार भी, एग्जिट पोल पर उंगली उठाए बिना, मुझे किसी के सर्वे पर नहीं, खुद पर भरोसा था... स्ट्राइक रेट पर कई तंज देखे हैं। लेकिन गठबंधन का स्ट्राइक रेट शानदार रहा है... मुझे कम आंकने की भूल करने वालों को बिहार की जनता ने करारा जवाब दिया है... नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। मुझे इस पर पूरा भरोसा है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़