Ahmedabad Airport को बम से उड़ाने की धमकी, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला

airport
प्रतिरूप फोटो
ANI

सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजा गया था, जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने पूरे हवाई अड्डे को खंगाला।

अहमदाबाद हवाईअड्डे को रविवार को ई-मेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली। सुरक्षा कर्मियों ने हवाईअड्डा परिसर की तलाशी ली जिसके बाद यह अफवाह साबित हुयी। इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। पुलिस आयुक्त जी एस मलिक ने कहा कि धमकी भरा ईमेल दोपहर में सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजा गया था, जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने पूरे हवाई अड्डे को खंगाला।

मलिक ने कहा, ‘‘धमकी अफवाह निकली क्योंकि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।’’ हवाई अड्डे के एक अधिकारी के मुताबिक, बम की धमकी की जानकारी मिलते ही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) तुरंत हरकत में आ गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘दोपहर में पूरे हवाईअड्डे की गहन तलाशी ली गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। एहतियात के तौर पर हवाईअड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़