महिला वकील को ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर ठगी करने के मामले में तीन गिरफ्तार

digital arrest
Creative Common

नोएडा के सेक्टर 47 में रहने वाली बुजुर्ग महिला अधिवक्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात साइबर अपराधियों ने उन्हें ‘डिजिटल अरेस्ट’ करके उनसे 3,29,70,000 रुपये की ठगी कर ली है।

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में रहने वाली एक वरिष्ठ महिला अधिवक्ता को ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर उनसे 3.29 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस उपायुक्त (साइबर क्राइम) प्रीति यादव ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 47 में रहने वाली बुजुर्ग महिला अधिवक्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात साइबर अपराधियों ने उन्हें ‘डिजिटल अरेस्ट’ करके उनसे 3,29,70,000 रुपये की ठगी कर ली है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान दुपेंद्र सिंह, विनय समानिया और मनदीप के तौर पर हुई है। इस घटना में शामिल अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़