चुनावी ड्यूटी कर लौट रहे सीआरपीएफ के तीन जवानों की मौत, एक घायल

accident

बस्ती में सड़क हादसे में सीआरपीएफ के तीन जवानों की मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार रात की है और एक घायल जवान की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

बस्ती (उप्र)। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र में राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवानों की मौत हो गई और एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार रात की है और एक घायल जवान की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गये जवानों की पहचान हीरालाल (51) जयप्रकाश (44)और धर्मेंद्र राम (43)के रूप में हुई है।

इसे भी पढ़ें: ओवैसी को इस चुनाव में नहीं, भविष्य का विकल्प मानते हैं पूर्वांचल के कई मुसलमान

पुलिस सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान कराकर बृहस्‍पतिवार की रात को ये जवान सातवें चरण के लिए चुनाव ड्यूटी पर जा रहे थे कि इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने जवानों के वाहन को टक्कर मार दी। सूत्रों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस ने गाड़ी में फंसे जवानों को बाहर निकाला और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़