तीन अवारा कुत्तों ने 4 साल के बच्चे पर किया जोरदार हमला, हालत में सुधार

stray dog

परिजनों का आरोप है कि सोसायटी में आवारा कुत्तों को डाग लवर घरों के आसपास और रास्ते में खाना देते हैं। कुत्ते आवाजाही करने वाले लोगों पर हमला करते हैं। मामले में शुक्रवार को बच्चे के अभिभावकों ने पुलिस आयुक्त आलोक सिंह, संयुक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार और एसीपी रजनीश वर्मा से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की।

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में नोएडा के सेक्टर- 11 स्थित पी- ब्लाक में साढ़े चार वर्ष के बच्चे प्रणव कुमार को तीन कुत्तों पर हमला कर दिया। कुत्तों ने सिर, पैर और कोहनी पर काटकर बच्चे को जख्मी कर दिया। मामले में परिजनों ने शुक्रवार को सेक्टर- 24 थाना और प्राधिकरण से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि सोसायटी में आवारा कुत्तों को डाग लवर घरों के आसपास और रास्ते में खाना देते हैं। कुत्ते आवाजाही करने वाले लोगों पर हमला करते हैं। मामले में शुक्रवार को बच्चे के अभिभावकों ने पुलिस आयुक्त आलोक सिंह, संयुक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार और एसीपी रजनीश वर्मा से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की।

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन में घायल हुए भारतीय छात्र के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार : विदेश मंत्रालय

घायल बच्चे प्रणव के पिता गौरव कुमार का कहना है कि कुत्तों के हमला करने के बाद से प्रणव दहशत में हैं, जिसके कारण वह रात के समय सो भी नहीं पाया है। उन्होंने बताया कि शाम के समय छोटे बच्चों के साथ प्रणव घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान तीन कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया। बच्चे की आवाज सुनकर वह घर से बाहर आए, जिसके कारण बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। उन्होंने बताया कि कुत्तों के हमले से घायल प्रणव को मेट्रो अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां एक घंटे उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे छुट्टी दे दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़