पंजाब में गुरूद्वारा को लेकर हुई लड़ाई में तीन की मौत

मुक्तसर। पंजाब के मुक्तसर जिले के एक गांव में गुरूद्वारा पर नियंत्रण को लेकर हुए संघर्ष में तीन लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि घटना मल्लन गांव की है जहां जहां माखन सिंह के नेतृत्व में एक धड़ा गुरूद्वारे पर ‘‘कब्जा’’ करने के लिए वहां पहुंचा जिसका विरोध नायब सिंह के नेतृत्व में दूसरे धड़े ने किया।
पुलिस ने कहा कि संघर्ष के दौरान दोनों गुट के लोगों ने एक––दूसरे पर कई राउंड गोलियां चलाईं। मुक्तसर के एसएसपी गुरप्रीत सिंह गिल ने कहा, ‘‘गोलीबारी में तीन लोग मारे गए।’’ उन्होंने कहा कि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि माखन सिंह पिछले कई वर्षों से मल्लन गांव के गुरूद्वारा में ‘सेवा’ कर रहा था। बहरहाल मंगलवार को नायब सिंह के नेतृत्व में दूसरे समूह ने कथित तौर पर गुरूद्वारे का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया। पुलिस ने कहा, ‘‘आज माखन सिंह के नेतृत्व में सौ से ज्यादा लोगों का समूह और स्थानीय ग्रामीण गुरूद्वारा पर फिर से नियंत्रण हासिल करने गए जिसके बाद दोनों गुटों में खूनी संघर्ष हुआ।’’ एसएसपी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की जांच की।
अन्य न्यूज़