ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की तादाद तीन लाख के पार, अब तक 1,410 मरीजों ने गंवाई अपनी जान

Corona

अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में 13,503 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 2,85,174 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

भुवनेश्वर। ओडिशा में शनिवार को कोरोना वायरस के 1372 और मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले तीन लाख के पार चले गए। वहीं 17 और संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या 1410 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सभी 30 जिलों से कुल 3,00,140 मामले आए हैं। उन्होंने बताया कि 1372 नए मरीजों में से 796 मामले पृथक केंद्रों से और शेष संपर्कों का पता लाने के दौरान मिले हैं। अधिकारी ने बताया कि सबसे ज्यादा 145 मामले खुर्दा जिले से आए हैं जिसमें राजधानी भुवनेश्वर आती है। इसके बाद कटक से 121, नुआपाड़ा से 108 मामले हैं। 

इसे भी पढ़ें: भारत में कोरोना के 50,356 नए मामले, 78 लाख से अधिक लोग हो चुके हैं संक्रमण मुक्त 

स्वास्थ्य विभाग ने ट्विटर पर बताया कि कोविड-19 से संक्रमित 17 मरीजों ने दम तोड़ दिया। खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 245 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद गंजाम में 231 और कटक में 118 मरीजों ने दम तोड़ा है। 53 कोविड-19 मरीजों की मौत पहले की बीमारी के कारण हुई है। ओडिशा में 13,503 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 2,85,174 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमित होने की दर 6.14 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि अब तक 48.88 लाख नमूनों की जांच की गई है। इनमें से 50,385 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़