आरक्षण की राजनीति पर बोले Ramdas Athawale - Modi के रहते संविधान को कोई खतरा नहीं

Athawale
prabhasakshi
Anoop Prajapati । May 4 2024 5:26PM

पुणे लोकसभा क्षेत्र में रामदास अठावले ने अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है। बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी उनके साथ चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। आरक्षण को लेकर उन्होंने कहा कि आरक्षण बाबा साहब अंबेडकर के प्रयास से समाज के सभी दबे, कुचले, शोषित और वंचितों को दिया गया है।

लोकसभा चुनाव की चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम पुणे संसदीय क्षेत्र में पहुंची। जहाँ से NDA में शामिल RPI प्रमुख रामदास अठावले चुनाव मैदान में हैं।

अपने क्षेत्र में रामदास अठावले ने चुनावी अभियान तेज कर दिया है। उनके साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता करता भी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। संवाददाता सम्मेलन में अठावले ने कहा कि आरक्षण बाबा साहब अंबेडकर के प्रयास से समाज के सभी दबे, कुचले, शोषित और वंचितों को दिया गया है। संविधान में कहीं भी धर्म के आधार पर आरक्षण का प्रावधान नहीं है, साथ ही बीपी सिंह के समय पिछड़ों को मिले आरक्षण पर भी उन्होंने अपनी राय रखी। इसीलिए प्रधानमंत्री मोदी के कहने का मतलब है कि वे धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दे सकते हैं। जबकि कांग्रेस लोगों को आरक्षण के नाम पर भड़का रही है। 

उन्होंने कहा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में महायुती और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता पूरे जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। हमारी पार्टी का यहाँ बहुत बड़ा जनाधार है। उनकी पार्टी के अलावा यहां एनडीए के सभी घटक दलों के कार्यकर्ता भी जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। बीजेपी, एनसीपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के कार्यकर्ताओं के बदौलत हम निश्चित ही बड़ी जीत दर्ज करेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि हम यहां लंबे समय से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं और आज हमारे हम अठावली जी के साथ बाइक रैली में भी शामिल होंगे। मोदी जी के काम की वजह से इस क्षेत्र में महायुति बहुत आगे चल रही है। 

उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी के प्रचार का क्षेत्र के मतदाताओं पर ज्यादा प्रभाव नहीं होगा। इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी की जातिगत जनगणना की घोषणा का भी लोगों पर ज्यादा प्रभाव नहीं होगा। एक अन्य कार्यकर्ता ने कहा कि अठावले जी के चुनावी मैदान में आने से कार्यकर्ताओं में दुगना जोश आ गया है और हम हमेशा उनके पीछे खड़े रहेंगे। संविधान खत्म करने के मुद्दे पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह केवल एक झूठ फैलाया जा रहा है जिसका लोगों पर कोई खास प्रभाव नहीं होगा। 

कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश में कई दलित नेता जैसे आकाश आनंद, प्रकाश आंबेडकर भी बड़े नेता है और वह अपने-अपने समाज के लिए निश्चित ही काम कर रहे हैं। एक अन्य मतदाता ने पुणे में हुए विकास कार्यों का हवाला देते हुए कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी निश्चित ही 400 पार का आंकड़ा छुएगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। लोगों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि सम्मान निधि योजना की भी तारीफ की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़