Jharkhand में तीन माओवादी गिरफ्तार

Maoists
प्रतिरूप फोटो
ANI

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों की पहचान देबॉय पूर्ति उर्फ लेगासी पूर्ति (28), जुरिया बाहंदा उर्फ माता बाहंदा (28) और लेबिया बोईपई (21) के रूप में हुई है, जो पश्चिम सिंहभूम जिले के निवासी हैं, उनके पास भारी मात्रा में आईईडी बनाने की सामग्री भी जब्त की गई है।

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में शुक्रवार को प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) संगठन के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से आईईडी बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री जब्त की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गोईलकेरा थाना क्षेत्र के रेंगरा गांव में छापेमारी कर ये बरामदगी और गिरफ्तारियां कीं। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने यहां संवाददाताओं को बताया कि तीनों नक्सली आईईडी विस्फोट करने, सीआरपीएफ शिविर में राशन ले जा रहे एक ट्रैक्टर को बम से उड़ाने और लोगों की हत्या करने सहित कई घटनाओं में शामिल थे।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों की पहचान देबॉय पूर्ति उर्फ लेगासी पूर्ति (28), जुरिया बाहंदा उर्फ माता बाहंदा (28) और लेबिया बोईपई (21) के रूप में हुई है, जो पश्चिम सिंहभूम जिले के निवासी हैं, उनके पास भारी मात्रा में आईईडी बनाने की सामग्री भी जब्त की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़