आंध्र प्रदेश में पुलिस से हुई मुठभेड़ में तीन माओवादी ढेर

police
ANI

रामपचोडावरम के डीएसपी जीएस प्रशांत ने कहा, “माओवादियों के शव अभी बरामद नहीं हुए हैं। जांच जारी है, और पुलिस ने क्षेत्र में किसी भी अन्य माओवादी की उपस्थिति का पता लगाने के लिए निगरानी बढ़ा दी है।

आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामाराजू जिले में बुधवार सुबह तलाशी अभियान के दौरान पुलिस से हुई मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तलाशी अभियान खुफिया सूचनाओं के आधार पर चलाया गया था। पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। अल्लूरी सीतारामाराजू जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित बरदार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “पुलिस से हुई मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गए।”

रामपचोडावरम के डीएसपी जीएस प्रशांत ने कहा, “माओवादियों के शव अभी बरामद नहीं हुए हैं। जांच जारी है, और पुलिस ने क्षेत्र में किसी भी अन्य माओवादी की उपस्थिति का पता लगाने के लिए निगरानी बढ़ा दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़