Punjab के मलेरकोटला में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या की

poison
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

मलेरकोटला के पुलिस अधीक्षक सतपाल शर्मा ने बताया कि बुधवार को भुदन गांव स्थित उनके घर से इंदरपाल कौर और उनकी मां हरदीप कौर के शव बरामद किए गए।

पंजाब के मलेरकोटला जिले के भुदन गांव में 31 वर्षीय एक महिला, उसके बेटे और उसकी मां ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी की। पुलिस ने महिला की सास समेत कई लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

विधवा इंदरपाल कौर ने कथित तौर पर जहर खाने से पहले एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने स्वयं को और अपने परिवार को परेशान करने तथा धमकाने के आरोप में कम से कम 10 लोगों के नाम लिए थे।

मलेरकोटला के पुलिस अधीक्षक सतपाल शर्मा ने बताया कि बुधवार को भुदन गांव स्थित उनके घर से इंदरपाल कौर और उनकी मां हरदीप कौर के शव बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि इंदरपाल का नौ वर्षीय बेटा जसकीरत सिंह घर में बेहोशी की हालत में मिला, जिसे अस्पताल ले जाया गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, इंदरपाल ने आत्मघाती कदम उठाने से पहले यह वीडियो क्लिप अपने एक रिश्तेदार को भेजी थी। इंदरपाल के भाई कुलदीप सिंह के बयान के आधार पर पुलिस ने ससुराल पक्ष की सदस्य चरनजीत कौर, पड़ोसी भोला सिंह और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ संदौर थाना में मामला दर्ज किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़