पुलवामा में मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकी ढेर, दो सुरक्षाकर्मी शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकी मारे गए जबकि सुरक्षा बल के दो जवान भी शहीद हो गए।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकी मारे गए जबकि सुरक्षा बल के दो जवान भी शहीद हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले में त्राल इलाके के लाम के जंगल में आतंकवाद-विरोधी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी।
अधिकारी ने बताया कि दोनों ओर से हो रही गोलीबारी में सेना का एक जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। शहीद जवान का नाम सिपाही अजय कुमार है और दूसरा शहीद कॉन्स्टेबल लतीफ गुजरी हैं। अधिकारी ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए और मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला बारूद बरामद हुए। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान की कोशिश की जा रही है और ऐसा माना जा रहा है कि इनमें से कम से कम दो विदेशी हैं।
अन्य न्यूज़