बिहार में कोरोना संक्रमण से तीन और लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 1,68,541 हुई

Bihar

पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण तीन मौतें हुईं। पटना, बेगूसराय और समस्तीपुर जिलों में एक-एक मौत हुई है। मृतकों की संख्या 864 हो गई। बुलेटिन में कहा गया कि कोविड-19 से 1,487 मरीज ठीक हुए।

पटना। बिहार में कोरोना वायरस के 1,555 नए मामलों का पता चलने के बाद संक्रमण के कुल मामले 1,68,541 हो गये, जबकि राज्य में एक दिन में रिकॉर्ड 1.76 लाख नमूनों की जांच हुई। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बुलेटिन में यह जानकारी दी। आज शाम जारी बयान में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण तीन मौतें हुईं। पटना, बेगूसराय और समस्तीपुर जिलों में एक-एक मौत हुई है। मृतकों की संख्या 864 हो गई। बुलेटिन में कहा गया कि कोविड-19 से 1,487 मरीज ठीक हुए और अब तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1,54,443 है। बिहार में मरीजों के ठीक होने की दर अभी 91.63 प्रतिशत है। 

इसे भी पढ़ें: बिहार में कोरोना वायरस से दो और लोगों की मौत, महामारी के मामले बढकर 166987 हुए

वर्तमान में राज्य में 13,234 मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के लिए 1,76,511 नमूनों की जांच की गई, जिससे राज्य में अब तक हुई जांचों की संख्या 57 लाख से अधिक हो गई है। बुलेटिन में कहा गया है कि 1,555 नए मामलों में पटना जिले से 209, मुजफ्फरपुर से 101, सुपौल से 93 और पूर्वी चंपारण और पूर्णिया से 73-73 मामले आए हैं। इस बीच, मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन और रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) ने लोगों से आग्रह किया कि वे हाल ही में रक्षा एजेंसी द्वारा स्थापित कोविड-19 अस्पताल में अपना इलाज कराएं। जिला प्रशासन के एक बयान में कहा गया है कि मुजफ्फरपुर शहर में डीआरडीओ द्वारा निर्मित 500 बिस्तरों वाले अस्पताल ने 7 सितंबर से काम करना शुरू कर दिया था, लेकिन अब तक केवल 70 मरीजों को ही भर्ती किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़