झारखंड में ऑनलाइन ठगने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

online fraud
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

बयान के मुताबिक, तीनों ने कथित तौर पर पीएम-किसान योजना से जुड़े फर्जी लिंक प्रसारित करके और बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर ‘कैशबैक’ का वादा करके लोगों को ठगा।

झारखंड के देवघर जिले में विभिन्न ई-वाणिज्य और डिजिटल भुगतान मंचों के ग्राहक सेवा अधिकारी बनकर लोगों को ऑनलाइन ठगने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने एक बयान में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उसके एक दल ने सोमवार को सारवां थाना क्षेत्र में दलरैडीह के एक सुनसान इलाके में छापा मारा और आरोपियों को पकड़ा।

बयान में कहा गया है कि आरोपियों की पहचान पिंटू दास (26), पवन दास (24) और अरुण कुमार (26) के रूप में हुई है, जो देवघर जिले के अलग-अलग हिस्सों के रहने वाले हैं। उनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन और आठ सिम कार्ड जब्त किए गए हैं।

बयान के मुताबिक, तीनों ने कथित तौर पर पीएम-किसान योजना से जुड़े फर्जी लिंक प्रसारित करके और बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर ‘कैशबैक’ का वादा करके लोगों को ठगा।

बयान के अनुसार, आरोपियों ने उपयोगकर्ताओं को गुमराह करने के लिए सर्च इंजन पर ई-वाणिज्य और डिजिटल भुगतान मंचों के फर्जी ग्राहक सेवा नंबर अपलोड किए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़