जेल में कट्टरपंथ फैलाने के मामले में मनोचिकित्सक समेत तीन लोग गिरफ्तार

jail
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एनआईए द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, तलाशी के दौरान गिरफ्तार आरोपियों और अन्य संदिग्धों के घरों से विभिन्न डिजिटल उपकरण, नकदी, सोना और ‘‘अपराध सिद्ध करने वाले’’ दस्तावेज जब्त किए गए।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने कर्नाटक में मंगलवार को व्यापक तलाशी अभियान के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक जेल का मनोचिकित्सक और एक सशस्त्र रिजर्व पुलिसकर्मी शामिल है।

इन पर पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए जेल में कट्टरपंथ फैलाने में शामिल होने का आरोप है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के बेंगलुरु और कोलार जिलों में पांच स्थानों पर तलाशी ली गई, जिससे केंद्रीय कारागार, परप्पाना अग्रहारा, बेंगलुरु के मनोचिकित्सक डॉ. नागराज, सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) चान पाशा और एक फरार आरोपी की मां अनीस फातिमा को गिरफ्तार किया गया।

एनआईए द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, तलाशी के दौरान गिरफ्तार आरोपियों और अन्य संदिग्धों के घरों से विभिन्न डिजिटल उपकरण, नकदी, सोना और ‘‘अपराध सिद्ध करने वाले’’ दस्तावेज जब्त किए गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़