उत्तर प्रदेश के जालौन में कार ने ट्रैक्टर को टक्कर मारी, तीन लोगों की मौत

Uttar Pradesh

जालौन जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में औरैया रोड पर बृहस्पतिवार को एक अनियंत्रित कार ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

जालौन (उप्र)। जालौन जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में औरैया रोड पर बृहस्पतिवार को एक अनियंत्रित कार ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सिटी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनिल कुमार ने शुक्रवार सुबह बताया कि बृहस्पतिवार को औरैया रोड पर एक अनियंत्रित कार ने आगे चल रहे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर चालक महेंद्र कुमार (35) की मौके पर ही मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा में फिर उठाया गया किसान आंदोलन का मुद्दा,विपक्ष ने की कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की

गंभीर रूप से घायल कार सवार विवेक कुमार डोहरे (30) नेरात 11 बजे रात और उसके साथी मुकेश (32) ने शुक्रवार तड़के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि इसी हादसे में घायल कार सवार महेश (57) और पंकज डोहरे (25) का उपचार चल रहा है और उनकी हालत भी नाजुक बनी हुई है। एसएचओ ने बताया कि तीनों शवों का आज पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। हादसे की जांच शुरू कर दी गयी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़