दिल्ली के बड़े पर्यटन स्थलों के टिकट महज एक क्लिक दूर

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 31 2017 11:14AM
शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) ने ऑनलाइन टिकट के लिए प्रायोगिक योजना के आधार पर बुक माई शो के साथ करार किया है।
दिल्लीवासी राष्ट्रीय राजधानी के बड़े पर्यटन स्थलों के वास्ते अब ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं। एक सरकारी बयान के अनुसार शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) ने ऑनलाइन टिकट के लिए प्रायोगिक योजना के आधार पर बुक माई शो के साथ करार किया है।
पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिल्ली सरकार ने साझेदारी के माध्यम से पर्यटन के क्षेत्र में डिजटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए आगे बढ़कर कदम उठाया है।’’ डीटीटीडीसी बुक माई शो के मार्फत से आईएनए, जनकपुरी और पीतमपुरा के दिल्ली हाट, गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज, गुरु तेग बहादुर मेमोरियल और दिल्ली होप ऑन होप ऑफ शटल और अन्य सभी कार्यक्रमों एवं सशुल्क शो आदिके लिए ऑनलाइन टिकट उपलब्ध कराएगा।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़