TMC का आरोप, दिनेश त्रिवेदी ने अपने कुटिल राजनीतिक उद्देश्य के लिए किया सदन का दुरुपयोग

Dinesh Trivedi
अंकित सिंह । Feb 14 2021 1:08PM

उन्होंने आगे कहा कि त्रिवेदी उन नेताओं में शामिल नहीं थे जिन्हें तृणमूल कांग्रेस ने उस दिन बोलने के लिए चुना था, इसके बावजूद उन्हें बोलने की अनुमति दी गई, इसकी वजह जानने के लिए जांच बैठाई जाए।

राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के मुख्य सचेतक सुखेंदु शेखर राय ने सभापति से कहा दिनेश त्रिवेदी ने अपने ‘कुटिल’ राजनीतिक उद्देश्य के लिए सदन का दुरुपयोग किया। तृणमूल कांग्रेस के सुखेंदु राय ने कहा कि दिनेश त्रिवेदी को जिस तरह से सदन का इस्तेमाल करने की इजाजत दी गई वह अभूतपूर्व एवं शिष्टाचार के खिलाफ था। उन्होंने आगे कहा कि त्रिवेदी उन नेताओं में शामिल नहीं थे जिन्हें तृणमूल कांग्रेस ने उस दिन बोलने के लिए चुना था, इसके बावजूद उन्हें बोलने की अनुमति दी गई, इसकी वजह जानने के लिए जांच बैठाई जाए।

इससे पहले तृणमूल कांग्रेस ने अपने सांसद दिनेश त्रिवेदी के राज्यसभा की सदस्यता की इस्तीफा देने की घोषणा के बाद कहा कि उनका फैसला चौंकाने वाला है, लेकिन यह उसके लिए कोई झटका नहीं है। पार्टी प्रवक्ता विवेक गुप्ता ने यह भी कहा कि इतना बड़ा फैसला करने से पहले त्रिवेदी को तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत करनी चाहिए थी। उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता और पूर्व रेलमंत्री त्रिवेदी ने ‘‘पश्चिम बंगाल में हिंसा’’ और ‘‘घुटन’’ का हवाला देते हुए शुक्रवार को राज्यसभा में अपनी सदस्यता से त्यागपत्र देने की घोषणा की, हालांकि आसन की तरफ से उनकी इस पेशकश को यह कहकर अस्वीकार कर दिया गया कि इसके लिए उन्हें समुचित तरीका अपनाना पड़ेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़