त्रिपुरा हिंसा को लेकर TMC प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से की मुलाकात, सौगत राय ने दी अहम जानकारी

Saugata Roy
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत रॉय ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ हमारी लंबी बैठक हुई। हमने त्रिपुरा में हुई घटनाओं के बारे में उनसे शिकायत की, जब सूरमा विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल में शामिल होने वाले लगभग 70 परिवारों पर भाजपा के गुंडों ने हमला किया था। 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

नयी दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल त्रिपुरा में हाल में हिंसा की घटनाओं के संबंध में गुरुवार को निर्वाचन आयोग पहुंचा। जहां पर छह सांसदों वाले प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के समक्ष अपनी बात रखी और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। दरअसल, त्रिपुरा में चार विधानसभा सीट अगरतला, टाउन बारदोवाली, सूरमा और जुबराजनगर में होने वाले उपचुनाव के लिए 23 जून को मतदान होना है। 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री माणिक साहा ने किया डोर-टू-डोर कैंपेन, बोले- जनता कर रही है भाजपा का समर्थन 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत रॉय ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ हमारी लंबी बैठक हुई। हमने त्रिपुरा में हुई घटनाओं के बारे में उनसे शिकायत की, जब सूरमा विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल में शामिल होने वाले लगभग 70 परिवारों पर भाजपा के गुंडों ने हमला किया था। 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

उन्होंने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि वे इस बारे में पहले ही सीईओ से बात कर चुके हैं। उन्होंने पर्यवेक्षक से मिलने और रिपोर्ट देने को कहा है। सभी बूथ सीसीटीवी और वेबकास्ट के तहत होंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए केंद्रीय बलों की 6 कंपनियां दी जाएंगी। 

इसे भी पढ़ें: त्रिपुरा में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिये मैदान में 22 उम्मीदवार 

आपको बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के छह सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में सौगत रॉय, काकोली घोष दस्तीदार, जवाहर सरकार, प्रतिमा मंडल, लुइजिन्हो फलेरो और नुसरत जहां रूही शामिल हैं। जिन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ बातचीत की। दरअसल, तृणमूल कांग्रेस सभी चार सीट पर चुनाव लड़ रही है और उसके उम्मीदवारों ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़