- |
- |
विपक्षियों पर बरसे अशोक गहलोत, बोले- CM बनने के लिए करनी पड़ती है मूल्य आधारित राजनीति
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- मार्च 4, 2021 20:58
- Like

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सामने बैठे भाजपा विधायकों की ओर देखते हुए कहा, ‘‘आपकी पार्टी के लोगों ने भैरोंसिंह शेखावत की तत्कालीन सरकार गिराने का दोबारा प्रयास किया। लेकिन हमने कहा कि हम इन बातों में नहीं पड़ते।’’
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले साल उनकी सरकार को अस्थिर किए जाने के प्रयासों पर एक बार फिर कटाक्ष करते हुए बृहस्पतिवार को विधानसभा में कहा कि मुख्यमंत्री बनने के लिए मूल्य आधारित राजनीति करनी पड़ती है। गहलोत वित्त वर्ष 2021 22 के बजट भाषण पर चर्चा का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की खरीद फरोख्त रोकने के लिए राजीव गांधी दल-बदल कानून लाए थे जिसे बाद में और मजबूत किया गया। अपनी बात को जारी रखते हुए गहलोत ने सामने बैठे भाजपा विधायकों की ओर देखते हुए कहा, ‘‘आपकी पार्टी के लोगों ने भैरोंसिंह शेखावत की तत्कालीन सरकार गिराने का दोबारा प्रयास किया। लेकिन हमने कहा कि हम इन बातों में नहीं पड़ते।’’
इसे भी पढ़ें: किसान आंदोलन का समाधान दो मिनट में संभव, लेकिन जिद पर अड़ी है केंद्र सरकार: गहलोत
गहलोत ने कहा, ‘‘जिंदगी में मुख्यमंत्री बनने के लिए मूल्य आधारित राजनीति करनी पड़ती है कोई ऐसे मुख्यमंत्री नहीं बनता है। अगर आप मूल्य आधारित राजनीति नहीं करोगे तो मुख्यमंत्री नहीं बन पाओगे।’’ उल्लेखनीय है कि पिछले साल गहलोत की सरकार उस समय संकट में आ गयी थी जबकि तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कांग्रेस के कुछ विधायकों ने बागी रुख अपना लिया। हालांकि बाद में कांग्रेस आलाकमान के हस्तक्षेप से मामला सुलझ गया और गहलोत सरकार ने सदन में बहुमत साबित किया। गहलोत इसको लेकर बार बार भाजपा के नेताओं विशेषकर गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते रहते हैं।
Reply to the debate on State Budget 2021-22 in #Rajasthan Vidhan Sabha. https://t.co/MAbh9hKGeo
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 4, 2021

