National Highlights: ओलम्पिक पदक विजेताओं के सम्मान में लखनऊ में समारोह का आयोजन

national news highlights

उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ में ओलंपिक पदक विजेताओं के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया और स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को 2 करोड़ रुपए की धनराशि दी।

प्रभासाक्षी की खास खबरों में जानिए दिनभर की उन घटनाओं के बारे में जिनका सरोकार सीधे जनता से है। उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ में ओलंपिक पदक विजेताओं के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया और स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को 2 करोड़ रुपए की धनराशि दी। वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ में थलसेना का एक जूनियर कमीशंड अधिकारी शहीद हो गया और एक आतंकवादी भी मारा गया। पढ़िए विस्तार से सभी खबरों को...

दिलीप घोष को अपने पाले में करने की कोशिश में ममता बनर्जी ! चाय पर आमंत्रण से सियासी अटकलें तेज

पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को ममता बनर्जी की ओर से चाय पर आमंत्रण मिला। भले ही यह एक औपचारिक राजनीतिक मुलाकात हो सकती है लेकिन इसके बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। विश्लेषकों का दावा है कि ममता बनर्जी अब भाजपा की राह पर निकल चुकी हैं। जिस तरह विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा तृणमूल कांग्रेस को तोड़ने में जुटी थी अब वही काम ममता बनर्जी करने की कोशिश में हैं।

उत्तराखंड दौरे पर जेपी नड्डा, साधु-संतों का लेंगे आशीर्वाद, पूर्व सैनिकों के साथ भी करेंगे बैठक

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड दौरे पर हैं। आज उन्होंने अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की। जेपी नड्डा का यह दौरा उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बेहद अहम माना जा रहा है। सूत्रों का दावा है कि अपने इस दौरे के दौरान जेपी नड्डा पार्टी के सभी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। अगले साल उत्तराखंड में चुनाव होने है। 

योगी सरकार ने ओलंपिक पदक विजेताओं का किया सम्मान, खिलाड़ियों को दी धनराशि

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ओलंपिक पदक विजेताओं के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के अधिकारी शहीद, एक आतंकवादी भी मारा गया

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ में थलसेना का एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गया और इस दौरान एक आतंकवादी भी मारा गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने थानामंडी क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद एक तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।

CM योगी का बड़ा ऐलान, माफियाओं की जब्त जमीन पर बनेंगे गरीबों के लिए मकान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जिन माफियाओं ने जमीनों पर कब्जा करके अपनी हवेली खड़ी की थी उन्हें ध्वस्त कर वहां गरीबों के लिए मकान बनाए जाएंगे। इसे मुख्यमंत्री का माफियाओं के खिलाफ बड़ा कदम माना जा रहा है। विधान सभा में अपने बयान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में स्थिति बदली है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़