हिमाचल में खराब मौसम के चलते बर्फबारी वाले क्षेत्रों में पर्यटकों आवाजाही पर रोक

Himachal

उन्होंने कहा कि सरकार ने पीडब्ल्यूडी, जल शक्ति विभाग और बिजली बोर्ड स्टाफ को तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी को सड़कों पर वाहनों की आवाजाही सुचारू बनाए रखने के लिए सभी प्रभावी पग उठाने को कहा गया है। इसी तरह जल शक्ति विभाग को कड़ाके की ठंड के बीच पेयजल योजनाओं को सुचारू बनाए रखने को कहा गया है। बिजली बोर्ड को भी विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के लिए कहा गया है।

शिमला।  हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का आनंद लेने के लिये मैदानी इलाकें से आने वाले पर्यटकों   को अब कुछ दिन इस पहाडी प्रदेश में आने की योजना को डालना होगा। दरअसल, राज्य सरकार ने खराब मौसम के चलते भारी बर्फबारी वाले क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।  प्रदेश में लगातार बारिश व बर्फबारी के चलते जनजीवन ठप्प होकर रह गया है। कई इलाकों में विद्युत संचार व पेयजल और सड़क मार्ग बुरी तरह प्रभावित हुये है। 

 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान  पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगाने के आदेश जारी किए। इसमें अधिक बर्फबारी से प्रभावित क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही रोकने को कहा गया है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि जिला प्रशासन को आदेश दिए गए हैं, जिससे पर्यटकों को अधिक बर्फबारी वाले क्षेत्रों में नहीं जाने देने को कहा गया है। इसके अलावा यदि पर्यटक बर्फबारी वाले क्षेत्रों में फंस गए हैं तो उन्हें सुरक्षित अपने गतंव्य स्थानों पर पहुंचाने को कहा गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने पीडब्ल्यूडी, जल शक्ति विभाग और बिजली बोर्ड स्टाफ को तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी को सड़कों पर वाहनों की आवाजाही सुचारू बनाए रखने के लिए सभी प्रभावी पग उठाने को कहा गया है। इसी तरह जल शक्ति विभाग को कड़ाके की ठंड के बीच पेयजल योजनाओं को सुचारू बनाए रखने को कहा गया है। बिजली बोर्ड को भी विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के लिए कहा गया है।

इसे भी पढ़ें: विदेशों से शिमला आ रहे लोगों व सैलानियों के लिए 7 दिन होम क्वाॅरेंटाइन सुरक्षा की दृष्टि से अनिवार्य - उपायुक्त

प्रदेश में पिछले बारह घंटों से लगातार बर्फबारी हो रही है। जिसमें कुल्लू जिला के रोहतांग ,  के अलावा गुलाबा, रोहतांग टाप, जलोड़ी-जोत में भी हिमपात जारी है।  आज मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के पांच जिलों, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर व कांगड़ा जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के चालीस स्थानों पर ताजा बर्फबारी हो रही है।  आठ जिलों में हिमपात हो रहा है। चंबा जिला के छह स्थानों में बर्फबारी हुई। इसके अलावा कांगड़ा जिला के मुलथान में एक फीट, जनजातीय किन्नौर जिला के छह स्थानों पर, कुल्लू जिला के छह स्थानों, जन जातीय लाहुल-स्पीति छह स्थानों पर, मंडी जिला के दो स्थानों, शिमला जिला के चौदह स्थानों व सिरमौर जिला के एक स्थान पर बर्फ पड़ी है।

इसे भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी व बारिश से सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़