Independence Day पर इन रूटों पर डायवर्ट रहेगा Traffic, दिल्ली पुलिस ने जारी किया रूट

traffic jam
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Aug 12 2024 2:49PM

मंगलवार 13 अगस्त को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर फुल ड्रेस रिहर्सल होने वाली है। इसे देखते हुए कुछ सड़कों को बंद किया जाएगा। वहीं वैकल्पिक मार्गों को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पूरी जानकारी साझा की है।

महज तीन दिन के बाद स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा। इस स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर दिल्ली में तैयारियां जोरो पर हैं। स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को देखते हु दिल्ली पुलिस ने 13 अगस्त को ट्रैफिक रूट डायवर्ट करने का फैसला किया है। 

दरअसल मंगलवार 13 अगस्त को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर फुल ड्रेस रिहर्सल होने वाली है। इसे देखते हुए कुछ सड़कों को बंद किया जाएगा। वहीं वैकल्पिक मार्गों को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पूरी जानकारी साझा की है। रिहर्सल को सुचारू रूप से चलाने के लिए शहर भर की प्रमुख सड़कें सुबह 4 बजे से 11 बजे तक बंद रहेंगी।

 

दिल्ली पुलिस यातायात सलाह 

रिहर्सल के दौरान आठ प्रमुख सड़कों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इसमें नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और उसका लिंक रोड, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड, आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक आउटर रिंग रोड शामिल है। 

रिहर्सल के लिए उचित पार्किंग लेबल के बिना वाहनों को कई प्रमुख क्षेत्रों से बचना होगा। इस दौरान लोग सी-हेक्सागन, इंडिया गेट, कोपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू पॉइंट, ए पॉइंट , तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग, निजामुद्दीन खट्टा और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड, निजामुद्दीन खट्टा से सलीमगढ़ बाईपास होते हुए आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक बाहरी रिंग रोड शामिल है।

बता दें कि रिहर्सल के दौरान शांति वन की ओर जाने वाला पुराना लोहे का पुल और गीता कॉलोनी पुल बंद रहेगा। हालांकि, रिंग रोड तक पहुंच के लिए डीएनडी, एनएच-24 (एनएच-9), युधिष्ठिर सेतु, सिग्नेचर ब्रिज और वजीराबाद ब्रिज खुले रहेंगे। वहीं निजामुद्दीन और वजीराबाद पुलों के बीच मालवाहक वाहनों की आवाजाही 12 अगस्त की मध्यरात्रि से 13 अगस्त की सुबह 11 बजे तक प्रतिबंधित रहेगी।

जानकारी के मुताबिक रिहर्सल अवधि के दौरान महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी के बीच अंतरराज्यीय बसों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। इसके अतिरिक्त, दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) द्वारा संचालित बसों सहित सिटी बसें आईएसबीटी और एनएच-24 (एनएच-9)/एनएच टी-पॉइंट के बीच रिंग रोड पर नहीं चलेंगी और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करेंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़