लोकसभा अध्यक्ष से मिले प्रशिक्षु IPS अधिकारी, बिरला ने कहा- अपराधी बचे नहीं, निर्दोष को सजा न मिले

om birla

संसद की संस्था प्राइड की ओर से आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में स्पीकर बिरला ने कहा प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों से कहा कि लंबे कॅरियर के दौरान आपको अनेक चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से गुजरना होगा। इस दौरान सुनिश्चित करें कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचे।

नई दिल्ली। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी के रूप में यह आपका कर्तव्य है कि अपराधी कानून के हाथों से बचे नहीं और निर्दोष को सजा नहीं मिले। यह बात लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को संसद भवन में चल रहे प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों के एप्रिशिएशन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। संसद की संस्था प्राइड की ओर से आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में स्पीकर बिरला ने कहा प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों से कहा कि लंबे कॅरियर के दौरान आपको अनेक चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से गुजरना होगा। इस दौरान सुनिश्चित करें कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचे।

इसे भी पढ़ें: 12 सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्षी सदस्यों का विरोध प्रदर्शन, मोदी सरकार के खिलाफ लगाए नारे

उन्होंने कहा कि आंतरिक सुरक्षा के लिए जिम्मेदार अधिकारी के रूप में मानव जीवन व गरिमा तथा मानवाधिकारों की रक्षा की जिम्मेदारी आपकी है। कानून व्यवस्था जितनी बेहतर होगी, शासन उतना ही अच्छा कार्य कर पाएगा। अधिकारी के तौर पर वे शासन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य करने जा रहे हैं, ऐसे में वे अपना इसकी सफलता के लिए लगन व समर्पण से कार्य करें। स्पीकर बिरला ने कहा कि एक अधिकारी पूरे सिस्टम की छवि बदल सकता है। ऐसे में अधिकारी को न सिर्फ न्यायप्रिय होना चाहिए बल्कि उसका जनता और जनप्रतिनिधियों से निरंतर संवाद भी होना चाहिए। समाज का अधिकारी पर जितना अधिक विश्वास होगा, अधिकारी उतना ही अधिक सफल और लोकप्रिय भी होगा।

इसे भी पढ़ें: विपक्ष पर बरसे मुख्तार अब्बास नकवी, कहा- सामंती गुरूर के सुरूर से बाहर आए और माफी मांगे

उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों को सुझाव दिया कि अपराधों के नियंत्रण तथा अपराधियों तक पहुंचने में वे सूचना प्रौद्योगिकी तथा तकनीक को अपना सहभागी बनाएं। आपको सिर्फ आपके जिले तक सीमित नहीं रहना है बल्कि पुलिसिंग के क्षेत्र में देश और प्रदेश में किए जा सकने वाले बदलावों को भी आगे बढ़ाना है। इससे पूर्व लोक सभा के महासचिव, उत्पल कुमार सिंह ने स्वागत भाषण दिया और लोक सभा सचिवालय में अपर सचिव, प्रसन्नजीत सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। अपने प्रशिक्षण के भाग के रूप में ये अधिकारी इस समय संसदीय लोकतन्त्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड) द्वारा आयोजित  संसदीय पद्धतियों और प्रक्रियाओं से संबंधित दो दिवसीय परिबोधन कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं । प्रशिक्षणार्थी अधिकारी भारतीय पुलिस सेवा के 73वें रेगुलर बैच के अधिकारी हैं । कुल 133 अधिकारी उदघाटन सत्र मे शामिल हुए। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़