ट्रांसपोर्ट एजेंसी ने ठाणे से उत्तराखंड सामग्री नहीं पहुंचाई, मामला दर्ज
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 28 2024 12:14PM
एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर सोमवार को ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रतिनिधियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 316 (2) (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने ठाणे से उत्तराखंड भेजी गई 5.50 लाख रुपये की सामग्री की आपूर्ति नहीं करने के आरोप में एक ‘ट्रांसपोर्टर’ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 11 जुलाई को जिम के उपकरण और घरेलू सामान भेजा गया था। शिकायत में कहा गया है कि यह सामग्री ठाणे जिले के भिवंडी से ट्रांसपोर्ट कंपनी के माध्यम से उत्तराखंड भेजी गई थी।
एक महीने से अधिक समय पहले भेजने के बावजूद यह गंतव्य तक नहीं पहुंची। वागले एस्टेट थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर सोमवार को ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रतिनिधियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 316 (2) (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़