विस्फोट में तृणमूल की मिलीभगत, मेदिनीपुर में बोले शुभेंदु अधिकारी- हमने NIA जांच की मांग की

Shubhendu Adhikari
ANI
अभिनय आकाश । May 17 2023 12:19PM

बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदू अधिकारी पुर्व मेदिनीपुर के एगरा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के मामले में घटनास्थल पहुंचे। इस विस्फोट में 9 लोगों की मृत्यु हुई है और कई घायल हैं।

पश्चिम बंगाल के पुरबा मेदिनीपुर जिले के एगरा में एक विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि धमाका पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में स्थित एक अवैध पटाखा कारखाने में हुआ। पुलिस ने कहा कि विस्फोट के बाद फैक्ट्री की इमारत ढह गई। पुलिस फिलहाल विस्फोट के विवरण का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें: West Bengal: पूर्वी मिदनापुर में विस्फोट, तीन लोगों की मौत, भाजपा ने साधा ममता सरकार पर निशाना

बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पुर्व मेदिनीपुर के एगरा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के मामले में घटनास्थल पहुंचे। इस विस्फोट में 9 लोगों की मृत्यु हुई है और कई घायल हैं। मीडिया से बात करते हुए पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि इस विस्फोट में तृणमूल की मिलीभगत है, पंचायत चुनाव को लेकर यह सब करवाया जा रहा है। ममता बनर्जी को इस्तीफा देना चाहिए। हमने एनआईए जांच की मांग की है। 

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में की गई गलतियां कर्नाटक में दोहराने से भाजपा की हार हुई: Tathagata Roy

अधिकारी ने कहा कि पूरा एक्सप्लोसिव बम है क्योंकि पंचायत चुनाव नजदीक है। भानू बाग नाम का शख्स लोकल टीएमसी का लीडर है। 2013 से 2018 तक पंचायत सदस्य भी रह चुका है। ममता बनर्जी के आशीर्वाद से उसे संरक्षण मिला हुआ है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़