Jabalpur के कबाड़ गोदाम में विस्फोट के मामले में दो गिरफ्तार; घटनास्थल से बरामद हुए शरीर के अंग

blast
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाली दुबे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कबाड़ गोदाम विस्फोट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनकी पहचान फहीम और सुल्तान के रूप में हुई है।

मध्य प्रदेश पुलिस ने शनिवार को जबलपुर में हाल ही में एक कबाड़ के गोदाम में हुए विस्फोट के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि विस्फोट स्थल से मानव शरीर के अंग बरामद किए गए हैं।

यह विस्फोट 25 अप्रैल को शहर के खजरी-खिरिया इलाके में हुआ था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाली दुबे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कबाड़ गोदाम विस्फोट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनकी पहचान फहीम और सुल्तान के रूप में हुई है।

जबलपुर में चार आयुध कारखाने और एक केंद्रीय आयुध डिपो हैं। दुबे ने कहा कि गोदाम में बेकार पड़े गोला-बारूद का भंडार था, जिसे कचरे के रूप में नीलाम किया गया था। उन्होंने बताया कि फहीम गोदाम मालिक रजा शमीम का बेटा है, जबकि सुल्तान उनका सहयोगी है।

उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से मानव शरीर के अंग बरामद किए हैं और उन्हें आगे की जांच के लिए भेजा गया है। दुबे ने कहा कि दो लापता व्यक्तियों के परिवार के सदस्यों के डीएनए नमूने एकत्र करने की प्रक्रिया जारी है। उनके अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और अन्यएजेंसियों ने दुर्घटनाग्रस्त गोदाम का निरीक्षण किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़