Punjab के पटियाला में आईपीएल मुकाबलों पर सट्टा लगाने के आरोप में दो गिरफ्तार

betting on IPL
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान रतन नगर निवासी कुलप्रीत और रंजीत नगर निवासी सोनू के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 13 मोबाइल फोन और 74,700 रुपये नकद बरामद किये गये हैं।

पटियाला। पंजाब के पटियाला से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबलों पर सट्टा लगाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान रतन नगर निवासी कुलप्रीत और रंजीत नगर निवासी सोनू के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 13 मोबाइल फोन और 74,700 रुपये नकद बरामद किये गये हैं।

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh : शराब कारोबारी समेत अन्य पर केबल ऑपरेटर के अपहरण का मामला दर्ज

उन्होंने कहा कि दोनों के खिलाफ सिविल लाइंस पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और सार्वजनिक जुआ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़