जबरन वसूली के दौरान रास्ता रोकने और हत्या करने के आरोप में दो गिरफ्तार

murder
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

हमले के बाद दोनों पीड़ित जाफर साहब नहर पुल के पास मिले। वेजेंदला ने बताया कि जांच जारी है और संदिग्धों द्वारा कथित तौर पर इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई है।

जबरन वसूली के दौरान पैसे देने से इनकार करने पर दो लोगों का रास्ता रोकने और हत्या करने के आरोप में दो व्यक्तियों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नेल्लोर जिले की पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजिता वेजेंदला ने कहा कि जाफर साहेब नहर पुल के पास सोमवार देर रात कडप्पा के शिव और बापटला के मणिकला पोलय्या की हत्या करने के आरोप में बढ़ई मधिरा साई शंकर (20) और कोंडापुरम मनोज (19) को रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा गया।

वेजेंदला ने पीटीआई को बताया, जबरन वसूली के दौरान दो लोगों की पैसे देने से इनकार करने पर हत्या करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने मृतक से पैसे और मोबाइल फ़ोन की मांग की लेकिन उसने देने से मना कर दिया।

उन्होंने बताया कि जब एक ने बहस की तो उसकी हत्या कर दी गई और एक गवाह को भी मार डाला गया। हमले के बाद दोनों पीड़ित जाफर साहब नहर पुल के पास मिले। वेजेंदला ने बताया कि जांच जारी है और संदिग्धों द्वारा कथित तौर पर इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई है। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1), 238 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़