हिस्ट्रीशीटर के साथ जन्मदिन का केक काटने पर दो कांस्टेबल निलंबित

police
प्रतिरूप फोटो
ANI

डीसीपी अभिषेक भारती ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह वीडियो करीब एक साल पुराना है, लेकिन इसकी जानकारी मंगलवार को मिली। संज्ञान में आते ही दोनों कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर मुकुल सोनकर के साथ जन्मदिन का केक काटने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिषेक भारती ने मंगलवार को दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया।

डीसीपी अभिषेक भारती ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह वीडियो करीब एक साल पुराना है, लेकिन इसकी जानकारी मंगलवार को मिली। संज्ञान में आते ही दोनों कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों कांस्टेबल उस समय धूमनगंज थाना में ही तैनात थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़