केरल में गिरजाघर जाते समय सरकारी बस की टक्कर में दो बुजुर्ग महिलाओं की मौत

bus accident
प्रतिरूप फोटो
ANI

केएसआरटीसी की बस ने टक्कर मार दी। ये महिलाएं चिय्याराम की निवासी थीं। पुलिस ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया कि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

केरल के त्रिशूर जिले में रविवार को सुबह की प्रार्थना के लिए गिजाघर जा रहीं दो बुजुर्ग महिलाओं को एक सरकारी बस ने टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि ओल्लूर में सड़क पार करने की कोशिश करते समय महिलाओं को केएसआरटीसी की बस ने टक्कर मार दी। ये महिलाएं चिय्याराम की निवासी थीं। पुलिस ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया कि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़