दक्षिण सूडान में अगवा किये गये दो भारतीय रिहा: सुषमा

[email protected] । Mar 31 2017 12:55PM

सुषमा ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे यह सूचना देते हुये खुशी हो रही है कि दक्षिण सूडान में अगवा किये गये भारतीय नागरिकों को रिहा करा लिया गया है। वे खार्तूम में भारतीय दूतावास पहुंच गये हैं।’’

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज बताया कि दक्षिण सूडान में अगवा किये गये दो भारतीय पेट्रोलियम इंजीनियरों को रिहा करा लिया गया है। सुषमा ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे यह सूचना देते हुये खुशी हो रही है कि दक्षिण सूडान में अगवा किये गये भारतीय नागरिक मिधुन और एडवर्ड को रिहा करा लिया गया है। वे खार्तूम में भारतीय दूतावास पहुंच गये हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारतीय नागरिकों की रिहाई के लिए दक्षिण सूडान में भारत के राजदूत श्रीकुमार मेनन के प्रयासों की सराहना करती हूं।’’

तेल संपदा से समृद्ध अपर नील राज्य में इस महीने की शुरूआत में विद्रोहियों ने भारतीय नागरिक मिधुन गणेश और एडवर्ड एम्ब्रोस को एक पाकिस्तानी नागरिक अयाज हुसैन जमाली के साथ अगवा कर लिया था। खबरों के मुताबिक जमाली को भी रिहा कर दिया गया है। सूडान के राष्ट्रीय खुफिया एवं सुरक्षा सेवा विभागन ने एक बयान में कहा, ‘‘भारतीय और पाकिस्तानी सरकारों के आग्रहों के बाद सूडान और इथियोपिया सरकारों ने एक साथ समन्वय प्रयास करके तीनों तेल कर्मियों की रिहाई सुनिश्चित की।’’ हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बंधकों को कब रिहा किया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़