मप्र के आगर मालवा में आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत

lightning
ANI

पुलिस ने बताया कि चारों लोग एक खेत में ट्रैक्टर से सोयाबीन बो रहे थे। सुसनेर थाने के प्रभारी केसर राजपूत ने संवाददाताओं को बताया कि बारिश शुरू होने के बाद चारों लोगों ने पास के एक पेड़ के नीचे शरण ली।

मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के एक गांव में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर लोलकी गांव के पास शाम करीब पांच बजे हुई।

पुलिस ने बताया कि चारों लोग एक खेत में ट्रैक्टर से सोयाबीन बो रहे थे। सुसनेर थाने के प्रभारी केसर राजपूत ने संवाददाताओं को बताया कि बारिश शुरू होने के बाद चारों लोगों ने पास के एक पेड़ के नीचे शरण ली।

उन्होंने बताया कि इसके तुरंत बाद पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिसमें लक्ष्मण (36) और कमल (35) की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मान सिंह और विशाल पाटीदार गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए आगर के जिला अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़