Disha Patani house firing case: दिशा पाटनी केस में एनकाउंटर के बाद दो और शूटर गिरफ्तार, दोनों आरोपी नाबालिग

Disha
Social Media
अभिनय आकाश । Sep 19 2025 12:13PM

स्पेशल सेल ने खुफिया जानकारी इकट्ठा करने और दोनों आरोपियों की गतिविधियों पर नज़र रखने के बाद यह कार्रवाई की। घटना के पीछे के बड़े नेटवर्क और इसमें और लोगों के शामिल होने की पहचान के लिए आगे की जाँच जारी है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी के बरेली स्थित आवास से जुड़ी गोलीबारी की घटना के सिलसिले में दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि ये आरोपी 12 सितंबर को हुई गोलीबारी में शामिल थे। पुलिस के अनुसार, दोनों नाबालिगों की भर्ती फेसबुक के ज़रिए हुई थी, जिससे यह चिंता बढ़ गई है कि आपराधिक समूह किशोरों को लुभाने और उनका शोषण करने के लिए सोशल मीडिया का दुरुपयोग कैसे कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस उन ऑनलाइन नेटवर्क की बारीकी से जाँच कर रही है जिनका इस्तेमाल संदिग्धों से जुड़ने के लिए किया गया था। स्पेशल सेल ने खुफिया जानकारी इकट्ठा करने और दोनों आरोपियों की गतिविधियों पर नज़र रखने के बाद यह कार्रवाई की। घटना के पीछे के बड़े नेटवर्क और इसमें और लोगों के शामिल होने की पहचान के लिए आगे की जाँच जारी है। 

पुलिस ने दो फरार शूटरों की तस्वीरें जारी कीं

इससे पहले गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने नकुल और विजय नाम के दो फरार शूटरों की तस्वीरें जारी की थीं, दोनों ने हमले से पहले टोह ली थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों 9 सितंबर (मंगलवार) को बरेली के एक पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए थे और उनकी तलाश जारी है। जाँच से पता चलता है कि 6 से 12 सितंबर के बीच, शूटर तीन-चार बार बरेली आए थे, आखिरी बार 11 सितंबर को टोह ली गई और उसके बाद 12 सितंबर को गोलीबारी हुई। 

हमले के पीछे गोल्डी बरार गिरोह का हाथ

यह गोलीबारी की घटना गैंगस्टर गोल्डी बरार और उसके विदेशी सहयोगी रोहित गोदारा द्वारा रची गई साजिश का हिस्सा थी। एक हैंडलर के ज़रिए, उन्होंने अभिनेत्री के घर पर हमले के ज़रिए दहशत फैलाने के लिए बरेली से पाँच शूटर भेजे। सभी पाँच शूटर 11 सितंबर को बरेली के पंजाब होटल में ठहरे थे, लेकिन एक को बीमारी के कारण वापस लौटना पड़ा, जिससे चार शूटर योजना को अंजाम देने के लिए बचे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़