अन्नाद्रमुक के दो सांसद और मंत्री पनीरसेल्वम खेमे में शामिल

[email protected] । Feb 11 2017 5:17PM

तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम के खेमे में आज अन्नाद्रमुक के दो सांसदों और एक मंत्री के शामिल हो जाने पर उनके पक्ष को मजबूती मिली है।

चेन्नई। तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम के खेमे में आज अन्नाद्रमुक के दो सांसदों और एक मंत्री के शामिल हो जाने पर उनके पक्ष को मजबूती मिली है। नामक्कल और कृष्णागिरी से अन्नाद्रमुक के सांसद पीआर सुंदरम और के. अशोक कुमार ने पार्टी की महासचिव वीके शशिकला के खिलाफ बगावत करने वाले पनीरसेल्वम को आज अपना समर्थन दे दिया। उन्होंने अपनी पूर्ववर्ती दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के पॉयस गार्डन स्थित आवास को स्मारक में तब्दील कर देने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया है।

इससे पहले उन्होंने इस संदर्भ में घोषणा भी की थी। अन्नाद्रमुक में राजनीतिक तकरार अपने आप में बहुत दुर्लभ है लेकिन पनीरसेल्वम ने सात फरवरी को शशिकला के खिलाफ खुला विद्रोह कर दिया था। इससे दो दिन पहले ही शशिकला के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ करने के लिए उन्हें विधायी दल का नेता चुना गया था। पनीरसेल्वम ने आरोप लगाया था कि शशिकला के मुख्यमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए उन्हें इस्तीफा देने पर मजबूर किया गया।

इस बीच, तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री के. पंदियाराजन भी मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम के खेमे में शामिल हो गये। ऐसा करने वाले वह पहले मौजूदा मंत्री हैं। अन्नाद्रमुक का सौम्य चेहरा माने जाने वाले पंदियाराजन अपने समर्थकों के साथ ग्रीनवेयज रोड़ स्थित पनीरसेल्वम के आवास पहुंचे और पूर्व मंत्री केपी मुनसामी और राज्यसभा सांसद वी मैत्रीयन समेत अन्य बागी नेताओं की मौजूदगी में पनीरसेल्वम खेमे में शामिल हो गये। पंदियाराजन ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यहां एक व्यक्ति है जिन्होंने लोगों का दिल जीत लिया है। अम्मा की विरासत उनके सक्षम कंधों पर रहेगी इसलिए मैं यहां हूं। हम यहां पुरात्ची तलैवी अम्मा के समर्थक के तौर पर हैं।’’ उन्होंने कहा कि जनभावना के आधार पर पार्टी आगे बढ़ेगी। उन्होंने पनीरसेल्वम को समर्थन देते हुये कहा, ‘‘यह जनसमूह की आवाज है। प्रत्येक सांसद और विधायक को सच्चाई दिखायी देगी और वह यहां होगा।’’ एक सवाल के जवाब में पंदियाराजन ने कहा, ‘‘हमें राज्यपाल सी विद्यासागर राव की निष्पक्षता को लेकर कोई शक नहीं है।’’

पंदियाराजन ने कहा कि अगर ऐसा व्यक्ति मुख्यमंत्री पद की शपथ लेता है जो विधानसभा का सदस्य नहीं है तो उसे छह माह के भीतर विधानसभा का सदस्य बनना होता है। उन्होंने कहा, ‘‘राज्यपाल को इस बात की ओर ध्यान देना चाहिये और हमारा मानना है कि वह ऐसा कर रहे हैं।’’ उन्होंने भरोसा जताया कि कार्यवाहक सरकार एक स्थायी सरकार में बदल जायेगी। पनीरसेल्वम खेमे में शामिल होने के कुछ देर पहले पंदियाराजन ने कहा था कि वह अपने मतदाताओं की आवाज सुनेंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ‘‘मैं निश्चित रूप से अपने मतदाताओं की सामूहिक आवाज सुनूंगा और अम्मा की स्मृति की प्रतिष्ठा और अन्ना द्रमुक की एकता बनाये रखने की दिशा में फैसला लूंगा।’’ पंदियाराजन का स्वागत करते हुये पनीरसेल्वम ने कहा, ‘‘चलो हम सब एकजुट हो जायें और लोगों की रक्षा के लिए आगे बढ़ें।’’ पंदियाराजन का आभार जताते हुये कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने शशिकला और उनके परिवार पर तीखा हमला बोलते हुये कहा, ‘‘चलो हम पार्टी और सरकार को एक परिवार के हाथ में जाने से रोकें।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़