झारखंड में उग्रवादी संगठन ने खुल्लेआम चिपकाए अपने पोस्टर, पुलिस ने दो को धर-दबौचा

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 22 2021 11:25AM
लोहरदगा के गुदरी बाजार इलाके में पिछले दिनों उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का पोस्टर लगाने वाले दो लोगों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया।
लोहरदगा (झारखंड)। लोहरदगा के गुदरी बाजार इलाके में पिछले दिनों उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का पोस्टर लगाने वाले दो लोगों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि 13 जनवरी को इलाके में तीनों स्थानों पर पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
इसे भी पढ़ें: इलाहाबाद हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, शादीशुदा होकर भी Live-In-Relationship में रहना अपराध
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीना ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की थी। जांच के दौरान आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया। लोहरदगा के थाना प्रभारी मंटू कुमार ने बताया कि मामले में शर्मा मुण्डा और बाबुलाल उरॉव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़