पुडुचेरी केंद्रीय कारागार में तलाशी के बाद विल्लियानूर बम विस्फोट मामले में दो लोग गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

आरोपियों की पहचान हेराम उर्फ ​​कार्थी उर्फ ​​टीआर और उदयकुमार उर्फ ​​कुमार के रूप में हुई है, जिन्हें संरक्षित गवाहों के नाम और अन्य विवरण सहित संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बृहस्पतिवार को पुडुचेरी में केंद्रीय कारागार सहित चार स्थानों पर व्यापक तलाशी के बाद 2023 के विल्लियानूर बम विस्फोट और हत्या मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

एनआईए ने एक बयान में कहा कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हेराम उर्फ ​​कार्थी उर्फ ​​टीआर और उदयकुमार उर्फ ​​कुमार के रूप में हुई है, जिन्हें संरक्षित गवाहों के नाम और अन्य विवरण सहित संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

यह मामला 2023 में विल्लियानूर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पदाधिकारी सेंथिल कुमारन की नृशंस हत्या से संबंधित है। उसी वर्ष 26 मार्च की रात लगभग 9.30 बजे, बाइक सवार छह हमलावरों ने पीड़ित पर एक देसी बम फेंका था और फिर उसे चाकू और छुरों से काटकर मार डाला था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़