पंजाब में जासूसी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

Punjab Police
ANI

आईएसआई के गुर्गों से संपर्क करने के लिए इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जासूसी-आतंकवाद के व्यापक नेटवर्क को खत्म करने और सभी सहयोगियों की पहचान करने के लिए जांच जारी है।

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस’ (आईएसआई) के लिए जासूसी करने के आरोप में पंजाब में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोपी फौजी और साहिल मसीह के रूप में हुई है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एक विश्वस्त सूचना के आधार पर शुरू किए गए अभियान में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने पाकिस्तान के आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया।’’

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सिंह पाकिस्तान की आईएसआई के गुर्गों के सीधे संपर्क में था और उस पर ‘पेन ड्राइव’ के माध्यम से संवेदनशील और गोपनीय जानकारी साझा करने का शक है। यादव ने कहा, ‘‘मामले में शामिल आईएसआई के मुख्य संचालक की पहचान राणा जावेद के रूप में हुई है।’’

उन्होंने बताया कि आईएसआई के गुर्गों से संपर्क करने के लिए इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जासूसी-आतंकवाद के व्यापक नेटवर्क को खत्म करने और सभी सहयोगियों की पहचान करने के लिए जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़