Noida में अलग-अलग घटना में इमारत से गिर कर दो लोगों की मौत, पुलिस जाँच में जुटी

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने बताया कि जिले के बिसरख थाना क्षेत्र के सुपरटेक इको विलेज- प्रथम स्थित सोसाइटी में रहने वाले 35 वर्षीय व्यक्ति की ऊंचाई से गिरकर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस को शक है कि पीड़ित ने आत्महत्या की है और सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।

नोएडा । उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में इमारत से गिर कर दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस को आशंका है कि एक ने आत्महत्या की है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जिले के बिसरख थाना क्षेत्र के सुपरटेक इको विलेज- प्रथम स्थित सोसाइटी में रहने वाले 35 वर्षीय व्यक्ति की ऊंचाई से गिरकर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस को शक है कि पीड़ित ने आत्महत्या की है और सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है। 

 

इसे भी पढ़ें: UP-Bihar की 9 लोकसभा सीटों पर है ओम प्रकाश राजभर की नजर, क्या BJP पूरी करेगी मांग


बिसरख के थाना प्रभारी एवं निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि सुपरटेक इको विलेज- प्रथम में रहने वाले सुदीप कुमार (35) आज अपने फ्लैट से संदिग्ध अवस्था में नीचे गिर गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में कुमार की मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मौत के कारणों का पता लगा रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है की उसने आत्महत्या की है। 

 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने आस्था के साथ कभी नहीं किया खिलवाड़ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी


पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में, ईकोटेक -3 थाना क्षेत्र में स्थितआम्रपाली टेक पार्क सोसाइटी की दूसरी मंजिल से शराब के नशे में एक व्यक्ति नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी। थाना ईकोटेक-3 की प्रभारी निरीक्षक सरिता सिंह ने बताया कि भूप सिंह सैनी (51) रविवार की रात सोसाइटी के दूसरी मंजिल से संदिग्ध अवस्था में नीचे गिर गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस को शक है कि वह नशे की हालत में ऊपर से नीचे गिरे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़