मसूरी में कार खाई में गिरने से उसमें सवार दो लोगों की मौत, एक घायल

ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 29 2025 12:32PM
सौरभ त्रिखा और कार्तिक त्रिखा के रूप में हुई है। हादसे में मेजर अंशुमन त्रिखा घायल हुए हैं। हादसे का शिकार हुए सभी लोग देहरादून के सेवक आश्रम रोड के निवासी हैं और आपस में रिश्तेदार हैं।
उत्तराखंड के मसूरी में कोल्हूखेत के पास गलोगी में एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया। राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना कोल्हूखेत से लगभग दो किलोमीटर आगे बुधवार मध्यरात्रि के बाद हुई जब कार अचानक अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची तथा अंधेरे में ही खाई में उतरकर बचाव एवं राहत कार्य चलाया। हादसे में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी जिनकी पहचान सौरभ त्रिखा और कार्तिक त्रिखा के रूप में हुई है। हादसे में मेजर अंशुमन त्रिखा घायल हुए हैं। हादसे का शिकार हुए सभी लोग देहरादून के सेवक आश्रम रोड के निवासी हैं और आपस में रिश्तेदार हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़