बिहार के सारण में बाइक सवार हमलावरों ने दो लोगों की गोली मारकर की हत्या

Shot dead
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायल पीड़ितों कोनिकटवर्ती सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

बिहार के सारण जिले में बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात मुफ्फसील थाना क्षेत्र में हुई।

मृतकों की पहचान अमरेंद्र सिंह और शंभू सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने एक बयान में बताया, मुफ्फसील थाने को सूचना मिली कि पुराने बीएसएनएल कार्यालय के पास दो लोगों को बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है।

सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायल पीड़ितों कोनिकटवर्ती सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

सारण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कुमार आशीष ने संवाददाताओं से कहा, अमरेंद्र सिंह और शंभू सिंह इलाके में ज़मीन की खरीद-बिक्री के कारोबार में सक्रिय थे। घटना की असल वजह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन व्यावसायिक रंजिश से इनकार नहीं किया जा सकता। मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़