बस-ट्रक की टक्कर में प्रवासी मजदूर समेत दो की मौत, 8 जख्मी

accidents

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि झारखंड और बिहार राज्यों के मजदूर महाराष्ट्र से अपने घर जाने के लिए निकले थे। जब वे बाघनदी के पास छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र की सीमा पर पहुंचे, तो उन्हें झारखंड की सीमा तक छोड़ने के लिए उनके लिए बस की व्यवस्था की गई।

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में प्रवासी मजदूरों को ले जा रही बस और ट्रक के बीच बृहस्पतिवार को हुई टक्कर में एक मजदूर समेत दो लोगों की मौत हो गई तथा आठ अन्य लोग घायल हो गए। बेमेतरा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के नांदघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेमरी गांव के पास रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में बस चालक और एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई तथा आठ अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि झारखंड और बिहार राज्यों के मजदूर महाराष्ट्र से अपने घर जाने के लिए निकले थे। जब वे बाघनदी के पास छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र की सीमा पर पहुंचे, तो उन्हें झारखंड की सीमा तक छोड़ने के लिए उनके लिए बस की व्यवस्था की गई। 

इसे भी पढ़ें: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराकर डीसीएम वाहन पलटा, 43 मजदूर घायल 

उन्होंने बताया कि बस सुबह टेमरी गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में राजनांदगांव निवासी बस चालक गुहाराम सोनवानी और बिहार निवासी मजदूर देवनाथ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब पुलिस को घटना के बारे में जानकारी मिली, तो घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा घायलों और शवों को अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है और उन्हें बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

इसे भी देखें : मजदूरों पर वक्त भी ढा रहा है सितम, सड़क हादसों में 16 श्रमिकों की मौत 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़