मप्र के सिंगरौली में भालू के हमले में दो व्यक्तियों की मौत

bear
प्रतिरूप फोटो
ANI

सरई थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि बकरी व अन्य मवेशियों को चराने गये दो चरवाहों गणेश प्रसाद वैश्य (40) और हीरा शाह (41) पर जंगली भालू ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

मध्यप्रदेश के सिंगरौली में जंगली भालू के हमले में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत जमगड़ी व खनुआ गांव के जंगल में हुई।

सरई थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि बकरी व अन्य मवेशियों को चराने गये दो चरवाहों गणेश प्रसाद वैश्य (40) और हीरा शाह (41) पर जंगली भालू ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

हादसे के बाद जंगल विभाग की टीम मौके पर पहुंच सुरक्षा की दृष्टि से गांव वालों को जंगल के अंदर ना जाने की सलाह दी है। भदौरिया ने बताया कि शासकीय योजना एवं जंगल विभाग के नियमानुसार जो भी सहायता होगी, वह मृतक परिवार को दी जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़