जम्मू-कश्मीर में दो सुरक्षा कर्मी लापता, तलाश जारी

Two security personnel missing

अधिकारियों ने बताया कि एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) चदूरा स्थित एक विशेष अभियान समूह के शिविर से लापताहै, जिसकी पहचान अल्ताफ हुसैन के रूप में की गई है। अधिकारियों ने बताया कि शिविर से दो एके राइफल और तीन मैगजीन भी गायब है। इस विषय की जांच की जा रही है।

श्रीनगर। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान सहित दो सुरक्षा कर्मी कुछ हथियार और गोलाबारूद के साथ मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में चदूरा इलाके से लापता हो गये हैं। अधिकारियों ने यहां बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) चदूरा स्थित एक विशेष अभियान समूह के शिविर से लापताहै, जिसकी पहचान अल्ताफ हुसैन के रूप में की गई है। अधिकारियों ने बताया कि शिविर से दो एके राइफल और तीन मैगजीन भी गायब है। इस विषय की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना के तहत एसएसबी का एक कांस्टेबल चदूरा के पास नगाम इलाका स्थित शिविर से लापता हो गया है। उसका भी नाम अल्ताफ हुसैन है। एससबी शिविर से इंसास राइफल की एक मैगजीन और 20 कारतूस भी गायब है। एसपीओ चदूरा इलाके का ही रहने वाला है, जबकि एसएसबी कांस्टेबल राजौरी जिला निवासी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़