फरीदाबाद में भारी बारिश के कारण दो मंजिला मकान ढहा

house collapsed
प्रतिरूप फोटो
creative common

पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह इलाके में भारी बारिश हुई। गांव के सरपंच सूरजपाल उर्फ ​​भूरा ने बताया कि परिवार गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) श्रेणी में आता है और पेशे से मजदूर है।

हरियाणा में फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में भारी बारिश के कारण बृहस्पतिवार को दो मंजिला एक मकान ढह गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार बारिश के पानी के रिसाव के कारण जगने के बाद घर के लोगों ने घर के चारों ओर दरारें देखीं। उन्होंने तुरंत घर खाली कर दिया जिससे वे बच गए।

पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह इलाके में भारी बारिश हुई। गांव के सरपंच सूरजपाल उर्फ ​​भूरा ने बताया कि परिवार गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) श्रेणी में आता है और पेशे से मजदूर है।

तिगांव के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अजीत सिंह ने कहा कि वे शुक्रवार को घटनास्थल का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई बीपीएल परिवार है तो उसे प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल किया जाएगा तथा मदद का प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़