बलिया में ट्रक से कुचलकर दो महिलाओं की मौत, ट्रक चालक मौके से फरार

सहतवार थाना क्षेत्र के सहतवार चांदपुर मार्ग पर खोरौली गांव के समीप बृहस्पतिवार की शाम भगवती देवी (55) अपनी बहू नीलम चौहान (24) के साथ मोटरसाइकिल से गांव लौट रही थीं कि एक ट्रक की चपेट में आ गईं तथा दोनों की ट्रक से कुचल कर मौत हो गई।
बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र में एक ट्रक से कुचल कर 55 वर्षीया महिला और उसकी बहू की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि सहतवार थाना क्षेत्र के सहतवार चांदपुर मार्ग पर खोरौली गांव के समीप बृहस्पतिवार की शाम भगवती देवी (55) अपनी बहू नीलम चौहान (24) के साथ मोटरसाइकिल से गांव लौट रही थीं कि एक ट्रक की चपेट में आ गईं तथा दोनों की ट्रक से कुचल कर मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश का चरण संपन्न कर फिर कर्नाटक पहुंची कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’
घटना के समय दोनों सहतवार कस्बे से खरीदारी कर अपने गांव लौट रही थीं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
अन्य न्यूज़












