बलिया में ट्रक से कुचलकर दो महिलाओं की मौत, ट्रक चालक मौके से फरार

Crime
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

सहतवार थाना क्षेत्र के सहतवार चांदपुर मार्ग पर खोरौली गांव के समीप बृहस्पतिवार की शाम भगवती देवी (55) अपनी बहू नीलम चौहान (24) के साथ मोटरसाइकिल से गांव लौट रही थीं कि एक ट्रक की चपेट में आ गईं तथा दोनों की ट्रक से कुचल कर मौत हो गई।

बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र में एक ट्रक से कुचल कर 55 वर्षीया महिला और उसकी बहू की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि सहतवार थाना क्षेत्र के सहतवार चांदपुर मार्ग पर खोरौली गांव के समीप बृहस्पतिवार की शाम भगवती देवी (55) अपनी बहू नीलम चौहान (24) के साथ मोटरसाइकिल से गांव लौट रही थीं कि एक ट्रक की चपेट में आ गईं तथा दोनों की ट्रक से कुचल कर मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश का चरण संपन्न कर फिर कर्नाटक पहुंची कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’

घटना के समय दोनों सहतवार कस्बे से खरीदारी कर अपने गांव लौट रही थीं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़