Thane में एक कारखाने में भारी बॉयलर गिरने से दो मजदूरों की मौत

boiler
प्रतिरूप फोटो
ANI

कोनगाव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम को भिवंडी के सरावली एमआईडीसी (महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम) में स्थित रंगाई इकाई में हुई थी।

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थित एक कारखाने में वजनदार बॉयलर गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब क्रेन की मदद से बॉयलर को उठाया जा रहा था, लेकिन अचानक वह मजदूरों के ऊपर गिर गया।

कोनगाव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम को भिवंडी के सरावली एमआईडीसी (महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम) में स्थित रंगाई इकाई में हुई थी। उन्होंने बताया कि बॉयलर को क्रेन की मदद से उठाया जा रहा था तभी यह फिसलकर नीचे खड़े मजदूरों पर गिर गया।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान बलराम चौधरी (55) और पांडुरंग पाटिल (65) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि शवों को बाद में सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में फिलहाल दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़