कासरगोड में ‘बूम लिफ्ट क्रेन’ से गिरकर दो मजदूरों की मौत

मृतकों की पहचान अक्षय (30) और अश्विन (26) के रूप में हुई है। दोनों कोझीकोड जिले के वडकारा के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि वे वडकारा स्थित राजमार्ग निर्माण कार्य का ठेका लेने वाली एक कंपनी में कार्यरत थे।
केरल के कासरगोड जिले के मोगरलपुथुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-66 पर बृहस्पतिवार दोपहर स्ट्रीट लैंप की बंद लाइटें बदलते समय ‘बूम लिफ्ट क्रेन’ से गिरकर दो श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मृतकों की पहचान अक्षय (30) और अश्विन (26) के रूप में हुई है। दोनों कोझीकोड जिले के वडकारा के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि वे वडकारा स्थित राजमार्ग निर्माण कार्य का ठेका लेने वाली एक कंपनी में कार्यरत थे।
हादसा उस समय हुआ जब जिस ‘बूम लिफ्ट’ पर दोनों खड़े थे, उसका एक हिस्सा टूट गया जिससे दोनों काफी ऊंचाई से गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि अक्षय की नजदीकी अस्पताल में मौत हो गई, जबकि अश्विन को मंगलुरु के एक अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
अन्य न्यूज़












